मोटर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

15
कब्जे से 1 लाख 22 हजार रुपए किए बरामद
करनाल।   करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए 3 की टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना के आधार पर सीआईए 3 इंचार्ज निरीक्षक अजय कुमार द्वारा गठित टीम सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा सिगनेचर टावर शिवपुरी,करनाल से दो आरोपी.. मंगल पुत्र तुली निवासी डेहा बस्ती करनाल, व सूरज  पुत्र पप्पू नाथ निवासी गांव फ़ुरलक,करनाल को 1 लाख 22 हजार रुपए सहित काबू किया गया।
इस संबंध में सीआईए इंचार्ज 3 ने बताया कि आरोपियों को  4 अगस्त 2025 को मोटर्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था जिन्हें माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया गया था, दौराने रिमांड जांच इकाई द्वारा गहनता से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा फ्लोर मिल्स से दिनांक 20 मई 2025 को 13 मोटर चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। व आरोपी मंगल चोरी के मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। इस संबंध में आज दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुनः माननीय न्यायालय के सामने पेश कर जिला जेल भेजा गया है।