
करनाल विजय काम्बोज ||
करनाल पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-3 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज अजय कुमार की अध्यक्षता में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व मुख्य सिपाही राजेश कुमार की की टीम द्वारा इंद्री रोड, करनाल से नाकाबंदी करके दो आरोपी.. *रविंदर उर्फ लवली पुत्र जगन्नाथ निवासी सुभाष गेट, करनाल व कृष्ण पुत्र विजय कुमार निवास दरड थाना सदर, करनाल को गिरफ्तार किया गया।* आरोपियों के कब्जे से मौके पर 3 लाख 34 हजार रुपए बरामद किए गए।
इस संबंध में सीआईए -3 इंचार्ज ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को जांच इकाई द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर रविंदर उर्फ लवली पुत्र जगन्नाथ का छह दिन व कृष्णा पुत्र विजय का तीन दिन का रिमांड हासिल किया गया था। दौराने रिमांड पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2025 को सुभाष कॉलोनी, करनाल से पड़ोस के एक मकान से दस तोला सोने के आभूषण चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था,का खुलासा हुआ।इस संबंध में रिमांड अवधि समाप्त होने के उपरांत दोनों आरोपियों को न्यायिक विरासत में भेज दिया गया है।