कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर किया बरामद
करनाल || बीती शाम जिला पुलिस की क्राइम यूनिट सीआईए-3 की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में गांव रकबा रावर थाना मधुबन, करनाल से आरोपी.. सतीश उर्फ बल्लू पुत्र कर्मपाल निवासी गांव रावर व प्रिंस पुत्र रामेहर निवासी बाल्मीकि बस्ती मॉडल टाउन करनाल को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपीयो के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। इस संबंध में आज दोनों आरोपियो को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया व इस मामले में गहनता से जांच हेतु अग्रिम अनुसंधान जारी है