कब्जे से दो लाख रूपये की नगदी, एक कैमरा व कैमरा एसेसरी की बरामद
करनाल विजय कांबोज ||
करनाल पुलिस की सीआईए -3 की टीम द्वारा सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में मुजफ्फर नगर, उत्तर प्रदेश जेल में चोरी के मामले बंद दो आरोपी.. *सुमित पुत्र त्रिशपाल निवास राजीव नगर,नई दिल्ली व कमल पुत्र मुकंद लाल निवासी भीकम कॉलोनी,फरीदाबाद* को दिनांक 11 जुलाई 2025 को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया और आरोपियों का माननीय न्यायालय से 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दिनांक 14 मई 2025 को मयूर ढाबा ,थाना बुटाना,करनाल पर खाना खाने के लिए रुकी एक बस से जिसमें दोनों आरोपी भी सवार थे एक बैग चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें दो कैमरा व कुछ कैमरा से संबंधित एसेसरी शामिल थी। दौराने रिमांड पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा एक कैमरा श्रीनगर में एक व्यक्ति को 200000 रुपए में बेचा था व एक कैमरा अपने पास छुपाया हुआ था, बरामद किया गया।
इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि प्रोडक्शन वारंट की अवधि समाप्त होने पर पुनः आज दोनों आरोपियो को आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश कर जिला जेल भेजा गया है।