इन्द्री विजय काम्बोज ।। दून पब्लिक स्कूल मुखाला में सभी अध्यापकों व बच्चों के द्वारा तुलसी पूजन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें सभी अध्यापकों ने तुलसी पूजन किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनु कंबोज के द्वारा बच्चों को तुलसी पूजन के महत्व के बारे में बताया कि भारतीय हिंदू संस्कृति में तुलसी को एक देवी के समान पूजा जाता है। इसके अतिरिक्त स्कूल में क्रिसमस ड़े सेलिब्रेशन भी किया गया जिसमें छोटे-छोटे प्यारे – प्यारे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांता क्लास की वेशभूषा में नृत्य, गायन तथा अन्य गतिविधियों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों के साथ स्कूल के सभी अध्यापकगण सुखदेव शर्मा, संदीप गर्ग,राम रतन कंबोज,राजेंद्र कंबोज, प्रमोद गोयत, नेहा शर्मा,आशा शर्मा, मीना,गीता,रोमा,शगुन,पूनम, सेजल,विमल, रजनी, निशा,गुरमीत, उषा, आरती, रमा मधु सहित अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
हर एक विद्यार्थी को अपनी मनपंसद की खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए-विजय अनेजा