बाबा श्याम के जन्मोत्सव व एकादशी के उपलक्ष्य में होगा भजन कीर्तन का आयोजन
करनाल विजय काम्बोज ||
शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्री श्याम का जन्मोत्सव व देवउठनी एकादशी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर मंदिर को अद्भुत ढंग से मंदिर व बाबा श्याम के स्वरूप को फूलों से सजाया गया है। मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम का जन्मोत्सव देवउठनी एकादशी को मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में मंदिर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। मंदिर कमेटी की तरफ से प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने े बताया कि श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जूते, चप्पल रखने के लिए काउंटर बनाए गए है। पानी की व्यवस्था की गई है। देसराज गुप्ता ने श्रद्धालुओं ने अपील करते हुए कहा कि वह परिवार सहित मंदिर में आएं और बाबा के दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर मंदिर के मुख्य सेवक देसराज गुप्ता, अनिल गर्ग, महिंद्र गुप्ता, रामकरण गोयल, पवन गर्ग, हरीश गुप्ता व पवन गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।