तिरंगा यात्रा से हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया

33

इस्माईलाबाद, 14अगस्त(यज्ञदत्त शास्त्री): राजकीय महाविद्यालय चम्मू कलां में महत्वपूर्ण दिवस महोत्सव समिति, एनएसएस इकाई तथा यूथ एंड रेड क्रॉस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। राष्ट्रक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों के साथ तिरंगा यात्रा में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की श्रृंखला में पंजाबी विभाग द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सविता कुमारी ने विभागाध्यक्ष डॉ. किरण गर्ग एवं विद्यार्थियों की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके प्रयासों की प्रशंसा की। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बीए प्रथम वर्ष की नीलम, अंजली व जगदीप देवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में एंटी रैगिंग कमेटी के अंतर्गत एंटी रैगिंग सप्ताह के द्वितीय दिवस पर दो प्रतियोगिताएं निबंध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पलक दीप कौर बी.कॉम द्वितीय, साक्षी बी.ए तृतीय ने दूसरा और दिलावर सैनी बीए प्रथम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में अवनीत कौर बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम, विक्रांत सिंह बी.ए तृतीय वर्ष ने दूसरा, खुशी बीए द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण प्रो कुलदीप कुमार, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. किरण गर्ग, प्रो.ललिता, प्रो. रजत कुमार एवं प्रो. ममतेश भी उपस्थित रहे।