मोटरसाइकिल चोरी के दो मामलो मे तीन आरोपी गिरफ्तार

12

कब्जे से 5 मोटरसाइकिल बरामद
करनाल  विजय काम्बोज ||   बीती शाम जिला पुलिस  एंटी ऑटो थेफ्ट स्टाफ की टीम द्वारा विश्वसनीय सुचना के अधार पर उप निरीक्षक यशपाल सिंह की अध्यक्षता मे पहले मामले में बजीदा रोड, नई अनाज मंडी करनाल मे नाकाबंदी करके आरोपी … आकाश पुत्र राजकुमार  निवासी वाल्मीकि मोहल्ला जुंडला करनाल 2. मनदीप पुत्र मांगेराम निवासी आर्य नगर घरौंडा,करनाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से मौके पर 3 चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों द्वारा शाम दिनांक 14 मई 2025 को मोटरसाइकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था।
दूसरे मामले में आरोपी.. जसवीर पुत्र राजेश निवासी गांव मुनक करनाल को ग्रीन बेल्ट सेक्टर 4 से गिरफ्तार किया गया आरोपी के कब्जे से मौके पर दो चोरी सुधा मोटरसाइकिल बरामद की गई ।गहनता से पुछताछ मे पाया गया की आरोपी द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2024  को मोटरसाइकिल चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध मे आज तीनों आरोपीयो को माननीय अदालत के सामने पेश कर जिला जेल भेजा गया।