अवैध हथियार के दो मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार

26
कब्जे से दो अवैध देसी पिस्तौल 32 बौर व तीन रौंद 32 बौर किए बरामद
करनाल विजय काम्बोज || बीती शाम जिला पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा दो मामलों में तीन आरोपियों को अवैध देसी पिस्तौल रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
पहले मामले में मुख्य सिपाही रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर नजदीक रॉयल सिटी,करनाल से आरोपी.. 1 *.अमन पुत्र सुरेश कुमार निवासी जलमाना, करनाल।** 2. *राजू पुत्र मेहर सिंह निवासी गांव बल्डी, करनाल को गिरफ्तार किया गया* । आरोपियों के कब्जे से मौके पर एक देशी पिस्तौल 32 बौर व दो रौद 32 बौर बरामद किए गए।
दूसरे मामले में सहायक उप निरीक्षक खेमचंद की अध्यक्षता में 152 डी नजदीक बारी, करनाल से आरोपी.. **मनदीप पुत्र रामफल निवासी अलेवा जींद को गिरफ्तार किया गया।* आरोपी के कब्जे से मौके पर एक देशी पिस्तौल 32 बौर व एक रौंद 32 बौर बरामद किया गया।
इस संबंध में स्पेशल यूनिट पसंद के इंचार्ज ने बताया कि दोनों मामलों में गहनता से पूछताछ में पाया गया कि इन अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए आरोपियान हथियारो को मध्य प्रदेश से खरीद कर लाए थे। इन हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल गिरोह का पता लगाने के लिए मामलों में अग्रिम अनुसंधान जारी है।