इन्द्री विजय कम्बोज
दि यमुना पब्लिक स्कूल कलसौरा में पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए आज पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी विनोद तुंसग विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर स्कूल में काफी संख्या में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर गोयत ने कहा कि मौजूदा समय में बढ़ते वाहनों व अंधाधुध पेडों की कटाई के चलते पर्यावरण दूषित होता जा रहा है ओर ऐसे में केवल ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करके ही इस पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने खुशियों के मौके पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। पर्यावरण प्रेमी विनोद तुंसग ने कहा कि पौधारोपण करने के साथ साथ उनके रखरखाव की ओर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी पौधारोपण करने का उद्देश्य पूरा हो पाएगा। पेड पौधें हमें आक्सीजन देते है जोकि हमारे जीवन का आधार है। कई पेड ऐसे है जिनका उपयोग दवाईयां बनाने के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार भी पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नर्सरियों के माध्यम से मुफ्त में पौधें दे रही है। उन्होंने सभी बच्चों से एक एक पौधा अवश्य लगाने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल रवि कुमार सहित काफी संख्या में स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।