लाडवा, 26 नवम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा की सतकार मार्केट से दुकानों के बाहर लगे 6 ऐसी के डिब्बो से लगभग 60 से 70 हजार रुपए की ऐसी की तारे उतारकर शनिवार रात्रि को चोर ले गए।
दुकानों के मालिक एडवोकेट योधराज बंसल, ध्रुव सेठी आदि ने बताया कि शनिवार को वह सभी अपनी सतकार मार्केट में बनी दुकानों को सही प्रकार से बंद करके गए थे। परंतु जब रविवार सुबह आकर देखा तो उनकी दुकानों के बाहर लगे 6 ऐसी के अलग-अलग दुकानदारों की तारे कर काटकर ले गए। जिसके कारण प्रति दुकानदार को लगभग 8 से 9 हजार रूपए का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसे चोरों को पकडऩा चाहिए। जो की रात के समय दूसरों का नुकसान करने पर घूमते रहते हैं।