
लाडवा, 14 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा-इन्द्री मार्ग पर बुधवार रात्रि माता काली मंदिर के सामने इनवर्टर बैटरी की दुकान से शटर तोडक़र चोर लगभग ढाई से तीन लाख रुपए की बैटरियां व इनवर्टर चोरी कर कर ले गए।
दुकान मालिक राजकुमार ने बताया कि गुरूवार सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए तो देखा कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है और दुकान में रखे 14 इनवर्टर की बैटरी, 6 बैटरी व लगभग 6 नए इनवर्टर दुकान से गायब है। उन्होंने बताया कि उन्हें सुबह सात बजे उनके पड़ोसी दुकानदार ने फोन करकर जानकारी दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा व खुला पड़ा है। मौके पर आकर देखा की दुकान में रखा सभी सामान गायब है। उनके अनुसार लगभग उनकी दुकान से ढाई से तीन लाख रुपए का सामान चोरी हो गया। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया और दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।