बाबैन (रवि कुमार): जजपा के लाडवा हलके प्रधान जसबीर पंजेटा की अगुवाई में कार्यकत्र्ता टैक्टर व कारों में शामिल होकर सैकड़ों की संख्या में जजपा के कार्यकत्र्ता शाहबाद रैली में पहुंंचे। इस मौके पर जजपा के लाडवा हल्के प्रधान जसबीर पंजेटा खुद ट्रैक्टर चलाकर ढोल नगाड़ों के साथ शाहबाद की नव संकल्प रैली में शामिल। जजपा के लाडवा हल्के प्रधान जसबीर पंजेटा ने बाबैन के सुनारियों से चौके से सैकड़ो कारों व टै्रक्टरों के काफिले को हरि झड़ी दिखाकर रवाना किया। जजपा के लाडवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शाहबाद रैली को लेकर बाबैन क्षेत्र के कार्र्यकत्र्र्ताओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है और स रैली में हज़ारों की संख्या में लोग भाग लेंगे व युवाओं की इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी रहेगी। उन्होंने का कि आगामी लोकसभा के चुनाव में लोकर इस रैली का बेहतर प्रभाव दिखेगा। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है और पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर रैली का आयोजन कर रही है इसी कड़ी में शाहबाद में होने जा रही रैली पार्टी की ये चौथी लोकसभा की रैली होगी। उन्होंने ने कहा कि आज प्रदेश के लोग दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है और इसी मिशन 2024 में दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने हेतु पार्टी के सभी कार्यकत्र्ता और पदाधिकारी जनता के बीच जी जान से जुटे हुए है। इस मौके पर युवा के लाडवा हलका प्रधान साहिल अड़ान, भूपेंद्र खानपुर, प्रिंस, हर्ष छलौदी, निर्मल बिंट, संदीप लाडा व अन्य जजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।