नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, समाधान प्रकोष्ठ शिविर।
इन्द्री विजय काम्बोज || हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन एवं नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा आमजन की शिकायतों के त्वरित व प्रभावी समाधान के लिए एसडीएम कार्यालय व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में समाधान प्रकोष्ठ शिविरों का सफलतापूर्वक का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए समाधान प्रकोष्ठ शिविर नागरिकों की समस्याओं के निदान के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। अपनी शिकायतों का शीघ्र समाधान होने पर समाधान प्रकोष्ठ शिविरों में आए नागरिक संतुष्ट नजर आए और नागरिकों द्वारा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने बेहतरीन तरीका है। सरकार की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से जनता बहुत खुश है।
एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनी जा रही है और उनका मौके पर ही ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका शीघ्र समाधान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में समाधान प्रकोष्ठ शिविरों में आए लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान होने पर लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आ रहे हैं। उपमंडल के गांव ढुगरा निवासी मेहर सिंह व दर्शनी देवी निवासी भादसो ने बताया कि आज मौके पर ही उनकी बुढ़ापा पेंशन लागू हो गई है और उन्हें अपनी पेंशन बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़े और बहुत ही आसानी से उनकी बुढापा पेंशन बन गई है। इसलिए वे सरकार का दिल से धन्यवाद करते है और सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि लोगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए सरकार द्वारा समय समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएं। इससे न केवल जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान होता है बल्कि जनता एवं प्रशासन के बीच अच्छा संबंध भी बनाता है। शुक्रवार को आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर कुल 7 शिकायतें आई जिनका मौके पर ही निवारण कर दिया इसके अलावा समाधान प्रकोष्ठ शिविरों में ग्रामीण स्तर पर 126 व शहरी स्तर पर 8 नागरिकों की पेंशन भी लगाई गई।
इन्द्री उपमंडल में आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविरों में हलके की जनता भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर आ रही है और इन समाधान प्रकोष्ठ शिविरों में अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है।