बाबैन,1 दिसंबर(रवि कुमार): संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मेमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में एड्स डे पर बच्चों ने स्किट नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। एड्स डे की मुख्य विषय था जिंदगी जिंदाबाद। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन गर्ग ने कहा कि वल्र्ड एड्स डे का महत्व लोगों और सरकार को इस बात का अहसास करवाना है कि देश में एड्स रोगी अभी भी मौजूद है और इसके लिए लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी से पीडि़त लोगों के लिए धन जुटाने की अभी भी आवश्यकता है। एड्स एक जानलेवा बीमारी है। इस रोग का अभी तक कोई समुचित इलाज उपलब्ध नहीं है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने कहा कि दुनियाभर में हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स डे मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य एड्स को लेकर हर उम्र के लोगो के बीच जागरूकता बढ़ाना है। एड्स डे का महत्व लोगों और सरकार को इस बात का एहसास करवाना है कि देश में एड्स रोगी अभी भी मौजूद हैं और इसके लिए लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी से पीडित लोगों के लिए धन जुटाने की अभी भी आवश्यकता है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक प्रधान पवन गर्ग, प्रधानाचार्य सुरेश सैनी और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।