शाहाबाद : रक्तसेवक परिवार द्वारा संस्थापक चेयरमैन व प्रधान गगन चंडोक के जन्मदिन के अवसर पर केशोराम नाराती देवी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रक्तदाताओं के प्रेरणास्त्रोत डा. रामगोपाल शर्मा ने किया। डा. रामगोपाल ने रक्त सेवक परिवार द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। गगन ने बताया कि थैलेसीमिया बीमारी से ग्रस्ति बच्चों को समय-समय पर रक्त बदलने की आवश्यकता पड़ती है। जिसको देखते हुए परिवार के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि इन बच्चों की सहायता के लिए शिविर लगाया जाए। उन्होंने बताया कि रक्तसेवक परिवार समय-समय पर रक्तदान शिविर व जरूरतमंदों की सहायता करता है। उन्होंने बताया कि शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गगन ने बताया कि डेंगू, टाईफाईड व चिकनगुनिया के रोगियों की सहायता के लिए परिवार के सदस्यों व रक्तदाताओं ने दिन-रात सेवा की। उन्होंने सभी रक्तदाताओं को साधुवाद दिया। रक्तसेवक परिवार के सदस्यों ने मुख्यातिथि डा. रामगोपाल शर्मा को स्मृति चिंह भेंट किया। इस मौके पर संयम ठुकराल, योगेश गुप्ता, अभिषेक सचदेवा, जुगल किशोर जुनेजा, ललित अरोड़ा, राघव दुआ, अनमोल भरेजा, कपिल यादव, हितेश चढ्ढा, प्रिंस ढींडसा सहित रक्तसेवक परिवार के सदस्य मौजूद थे।