ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं : प्रो. राजबीर

27

शाहाबाद मारकंडा, 20 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): मारकंडा स्पोटर्स क्लब के प्रधान प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि ग्रामीण आंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और अब राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने वाले खिलाड़ी ग्रामीण पृष्ठ भूमि से जुड़े हैं। प्रो. राजबीर सिंह शाहाबाद के गांव यारा में भगवान परशुराम वालीवॉल क्लब की ओर से आयोजित नाईट टुर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने क्लब के सदस्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नितांत जरूरी है। क्लब के प्रधान डिंपल शर्मा ने बताया कि इस वॉलीवाल चैम्पियनशिप में 28 टीमों ने भाग लिया और यमुनानगर के खुरदी गांव की टीम ने इस चैम्पियनशिप की ट्राफी पर कब्जा किया। क्लब की ओर से मुख्यातिथि प्रो. राजबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर गौरव शर्मा, गोपाल शर्मा, राहुल, शर्मा, वंश, गोविंद, संदीप, प्रमोद, हिमांशु शर्मा, साहिल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।