अमर गायक मोहम्मद रफी को याद किया फनकारों ने
करनाल विजय काम्बोज || देश के जाने माने अमर गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर मनिंदर बब्बू कैरोके क्लब द्वारा स्वरांजलि प्रस्तुत की। इसा अवसर पर शहर के गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी द्वारा गाए गीतों को गाकर उन्हें याद किया। यह कार्यक्रम जानी मानी गायिका तथा एमकेबीसी की प्रमुख मनिंदर बब्बू के निर्देशन में प्रस्तुत किया। शुरू में मोहम्मद रफी के चित्र पर मतनिंदर बब्बू, विनय छावड़ा अरविंदर सिंह अवतार सिंह तारी, अनिरुद्ध कालड़ा सहित तमाम कलाकारों ने पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर तुझ सा ना कोई फनकार आया मोहम्मद रफी तू बहुत याद आया गाकर सभी ने इस अमर गायक को याद किया। इस अवसर पर योगेंदर सिंसोदिया,अनुपमा त्रेहान,अंजलि शर्मा,अवतार सिंह तारी, विनय छावड़ा, रुजीत गिल, जगमोहन सिंह, पूनम, राकेश बंसल, अनीता गुप्ता, अनिल गिरधर, नीलम छावड़ा, हरीश बधवन, अमरजीत सिंह, अनिरुद्ध कालड़ा, श्रीमती कालड़ा, अरुण राजपाल, रश्मि थापर, अरुण थापर, विनोद भाटिया, विजय शर्मा, प्रदीप त्यागी, कंवल कुमार, रजनी, इंद्रपाल, सीमा सचदेवा, अनिल भगत विनय छावड़ा गीता छावड़ा, जिंतदर देविंदरअरोड़ा, अजय जैन, राजेश योगी, नरेश दत्त, शिखा, ने मोहम्मद रफी के गाएगीतों को गा कर स्वरांजली प्रस्तुत की। इस अवसर पर विनय छावड़ा बऔर अरविंदर सिंह तथा अवारसंह तारी नेे बताया कि एमकेबीसी द्वारा बड़े स्तर पर मोहम्मद रफी किशोर नाइट 24 अगस्त को करनाल के एक प्रतिष्ठित सभागार में आयोजित करेगा। इसकी तैयारियां चल रही ळैं। यह अपी तरहका सबसे भव्य और ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में करनाल के ही कलाकारों को ही अवसर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर एमकेबीसी की प्रमुख मनिंदर सिंह बब्बू मेहनत कर रही है। इससे पहले चार सालों से इस तरह का भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।