भगवान शिव के परिवार से होती है सनातन धर्म की परम्पराओं की शुरुआत : कृष्ण कुमार बेदी

11

पिहोवा,21 जुलाई -(यज्ञदत्त शास्त्री) श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र महीना है। भगवान शिव की भक्ति में लीन भक्त इस माह में उपवास रखकर व उनकी पूजा करते हैं। भारी संख्या में भक्त हरिद्घार से जल लाकर अरूणाय मंदिर में भगवान शिव के चरणों में चढ़ाते हैं तथा अपनी भक्ति से भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी श्रावण मास के दूसरे सोमवार को अरूणाय मंदिर पिहोवा में अपने सुपुत्र के साथ दर्शन करने व पूजा अर्चना करने पंहुचे थे।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि संगमेश्वर मंदिर अरूणाय में आकर पूजा अर्चना करना अपने आप में सौभाग्य की बात है। भगवान शिव सृष्टिï के प्रत्येक कण में बसते हैं। लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तप व साधना करते हैं तथा उपवास भी रखते हैं। माता पार्वती ने भी भगवान शिव को पाने के लिए श्रावण माह में ही तप किया था। यह बहुत ही पवित्र महीना होता है। इस मौके पर किया गया दान महादान माना जाता है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी संगमेश्वर मंदिर अरूणाय में आकर पूजा अर्चना करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक कोने में भगवान शिव की पूजा होती है। पिहोवा में संगमेश्वर मंदिर अरूणाय में वर्षों से लोगों की आस्था बनी हुई है तथा सच्ची श्रद्घा से लोगों की मनोकामनाएं भोलेनाथ पूरी करते हैं। उन्होंने अरूणाय मंदिर के प्रबंधकों द्वारा आमजन के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को दर्शन करने में कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा। यहां पर प्रत्येक दिन भारी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है। भीड़ होने के बावजूद सभी लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए भगवान शिव को जल चढ़ाने व पूजा अर्चना के कार्य में कोई बाधा नहीं आ रही। उन्होंने मानवता के हित व भलाई के लिए पूजा अर्चना की तथा सभी के मंगल की कामना की। इस मौके पर भाजपा युवा नेता गौरव बेदी, मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी, महंत विश्वनाथ गिरी, पंडित सतीश कुमार, शंभु दत्त, दिगंबर धीरज पुरी, सेवादल भूषण गौतम, जय नारायण, अंशुल तथा लाभ सिंह सरपंच सुमनलता, प्रतिनिधि सरपंच रामकुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।