मैड़ल व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया
इन्द्री विजय काम्बोज ||
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में दसवीं कक्षा के 2022-23 व 2023-24 सत्रों में अव्वल अंक लेने व मैरिट में स्थान पाने बच्चों को स्कूल प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से स्कूल के एमड़ी विजय अनेजा, मैड़म सुनीता अनेजा व प्रिंसीपल संजू भाटिया मौजूद रहे। स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को मैड़ल, सर्टिफिकेट व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए विजय अनेजा ने बताया कि हमारे स्कूल का परिणाम हर वर्ष अव्वल आता है। यह सब बच्चों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में किताबी शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हर प्रकार की गतिविधियों में निपुण कराया जाता है ताकि बच्चें आगे चलकर किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके। अनेजा ने कहा कि आज स्कूल में 2022-23 सत्र के टापर इशिता, नमन, गुरनूर व 2023-24 सत्र के यशिका, अंशिका, वंशिका, तेजस, पलक, तनिशा, अदिती को सम्मानित किया गया। स्कूल को इन सब विद्यार्थियों पर गर्व है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी अध्यापकों का आभार जताया ओर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रिंसीपल संजू भाटिया ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर मेहनत करने की सीख दी। अव्वल रहने वाले सभी बच्चों ने अपनी इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रशासन व अध्यापकों ओर अपने अभिभावकों का आभार जताया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को ओलंपियाड़ प्रतियोगिता का अवार्ड मिलने पर बधाई जताई गई ओर स्कूली अध्यापिका श्वेता, आशु, रूचिका एवं अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया।