जन स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट

22

विभाग ने ठाना है सबको स्वस्थ और साफ जल पिलाना है
अम्बाला (जयबीर राणा थंबड)
अम्बाला गांव मोहड़ा में डायरिया फैलने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग विभाग को जैसे ही गन्दे पानी की सूचना मिली विभाग उसी दिन से पूरी तरह से अलर्ट हो गया और इसी मामले को लेकर गांव में नालियों से गुजर रही पानी के कनैकशन को निकालाना व ठीक करना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य भी शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुबह घरों में होने वाली पानी की सप्लाई के सैंपल लिए। इस दौरान विभाग के कार्यकारी अभियंता हरभजन उपमंडल अभियंता सुभाष,विजय, बलविंदर जेई विनोद राणा ,दीपक राणा व उनके सहयोगी भी साथ रहे। लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके, इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पुरजोर के साथ कार्य कर रही है|