थाना सिविल लाइन और घरौंडा की टीम ने तीन लापता हुए बच्चों को ढूंढकर परिजनों के हवाले कर किया सराहनीय काम

19

जिला पुलिस करनाल के थाना सिविल लाइन प्रबंधक  विष्णुमित्र ने दिनाक 26 नवंबर रविवार के दिन छोटी बच्ची निहारिका के लापता होने पर एक घंटे के अंदर ढूंढकर उसके परिजनों के हवाले करके सराहनीय काम किया ।
और दूसरी ओर थाना घरौंडा से एएसआई देवेंद्र सिंह द्वारा दिनाक 27 नवंबर को गांव काबड़ी जिला पानीपत से लापता हुए दो बच्चों शिवम और सावन पुत्र सुलेख को घरौंडा एरिया से मिलने पर उनके परिजनों के हवाले कर सराहनीय काम किया गया है।