लाडवा(नरेश गर्ग): जिला परिषद वार्ड सात के सदस्य एवं जननायक जनता पार्टी के हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा ने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में निरंतर प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा शुक्रवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर हरियाणा के सडक़ों के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में पूरे प्रदेश की सडक़ों का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद वार्ड सात में पड़ऩे वाले किसी भी गांव में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद वार्ड सात के साथ-साथ पूरे लाडवा हल्के के गांवों का विकास करवाया जा रहा है और निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जजपा पार्टी का होगा और 2024 के विधानसभा चुनाव में जजपा की सरकार बनना तय है।