अनेजा स्कूल की दसंवी कक्षा के बच्चों का परिणाम शत प्रतिशत रहा

11

इन्द्री विजय काम्बोज ।। अनेजा सिटी हार्ट स्कूल के दसवीं कक्षा के बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने से स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को मुबारकबाद दी गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रधानाचार्य संजू भाटिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दसंवी कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूली छात्र अक्षित ने 87.6, अदित्या ने 87.4, दीपांशी ने 86.4, भार्या ने 86.2, चरणदीप ने 86, जश्र ने 85.6,अक्षित व पिया ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर मैरिट में स्थान पाया है। उन्होंने बताया कि 14 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। 14 बच्चों ने 70 से 80 प्रतिशत अंक व 12 बच्चों ने 60 से 70 प्रतिशत अंक हासिल किए है। स्कूल के एमड़ी विजय अनेजा ने सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी ओर भविष्य में ओर अधिक अच्छा करने की सीख दी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे।