जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से होता है, जनता की समस्याओं का समाधान : विधायक रामकुमार कश्यप

21
इन्द्री विजय काम्बोज || विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम में हल्का वासियों की समस्याएं सुनी और लोगों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कार्यक्रम में हलके की जनता की अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया और लंबित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि आप सभी के सहयोग व समर्थन की बदौलत मुझे दोबारा जनप्रतिनिधि बनकर आपकी सेवा करने का अवसर मिला है। इसलिए मेरा यही ध्येय रहेगा कि मैं हलके के लोगों की समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र समाधान करवा सकूं। उन्होंने कहा कि हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। विधानसभा में जब-जब उन्हें बोलने का अवसर मिला, तब तब उन्होंने हलके के विकास कार्यों के लिए सदन में आवाज उठाई है। उन्होंने बताया कि वे समय समय पर हलके के गांवों में पहुंचकर लोगों से संपर्क करते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि वे माह के प्रत्येक सोमवार को लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों का समाधान करने के लिए जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करके जनता से रूबरू होते हैं। उनके समक्ष ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से अधिकतर शिकायतें बिजली, पानी, पेंशन, पानी की निकासी, रोजगार, गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, ग्रांटें, चौपाल बनवाने, अनुदान राशि दिलवाने, पक्का मकान बनवाने से संबंधित होती हैं।
उन्होंने लोगों को सरकारी नौकरियों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में भाई-भतीजावाद व प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके की जनता को बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा-सीधा लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है।
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।