हल्के की जनता ऐसा प्रतिनिधि चुने जो हल्के का भरपूर विकास करवा सकें: संदीप गर्ग

2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में साफ छवि के व्यक्ति को वोट दे जनता
लाडवा, 28 नवम्बर(नरेश गर्ग): समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के की जनता ऐसे प्रतिनिधि को विधानसभा में भेजने का काम करें जो जनता व लाडवा हल्के के के विकास के बारे में कार्य करें और उनके बारे में सोचें।
समाजसेवी संदीप गर्ग मंगलवार को गांव गिरधारपुर में ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के की जनता अपनी वोट देकर प्रतिनिधि को विधानसभा भेजने में का काम तो कर देते हैं। परंतु जिस प्रतिनिधि को वह विधानसभा में भेजते है वह वोट लेने के बाद हल्के में नजर तक नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि अब 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में लाडवा हल्के की जनता को ऐसे प्रतिनिधि के हक में वोट देकर उसे लोकसभा या विधानसभा भेजने का काम करना चाहिए, जो कि हल्के की जनता के बीच में रहकर उनके दुख दर्द व विकास कार्यों को करवा सकें। आज लाडवा हल्के की जनता ऐसे प्रतिनिधि की तालाश कर रही है, जो लाडवा हल्के में विकास करवा सकें। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण उनके द्वारा करवाए गए कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं। उनकी ओर से लाडवा हल्के सहित पांच रसोईयां चल रही है। अब जल्द ही छठीं रसोई रादौर में शुरू की जाएगी। इसके इलावा मेडिकल कैम्प व एम्बुलैंस आदि जैसे कार्य किये जा रहे हैं। जिससे कि हल्के के जनता को लाभ पहुंच रहा है। मौके पर सरपंच प्रतिनधि देवेन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, अवतार सिंह, अनुज गर्ग, सोहन सिंह, जसविन्द्र सिंह, गुरविन्द्र सिंह, कुलजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!