चंडीगढ़ विजय काम्बोज: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। वहीं 23 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होना अभी बाकी है। इस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि बाकी बची हुई 23 सीटों पर भी अगले एक-दो दिन में पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी। दरअसल पहली सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी प्रमुख नेताओं की सीटें तय कर दी गई हैं। हरियाणा में गुरुवार 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 12 सितंबर तक चलेगी।
23 सीटों को भी संसदीय बोर्ड जल्द तय करेगा
पार्टी मुख्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने संसदीय बोर्ड की सहमति से विधानसभा चुनाव को लेकर 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बाकी बची हुई 23 सीटों को भी संसदीय बोर्ड जल्द तय करेगा और पार्टी अगले एक-दो दिन में इन बची हुई सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।
हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया शुरू
पहली सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी प्रमुख नेताओं की सीटें तय कर दी गई हैं। हरियाणा में गुरुवार 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 12 सितंबर तक चलेगी। पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने में देरी के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अनबन नहीं है। राजनीति में रणनीति और तारीख का विशेष महत्व होता है। चूंकि कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है इसलिए लिस्ट जारी करने का फैसला किया गया था और उसी रणनीति के तहत लिस्ट आज जारी की गई है।
पहली सूची में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी प्रमुख नेताओं की सीटें तय कर दी गई हैं। हरियाणा में गुरुवार 5 सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 12 सितंबर तक चलेगी। पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने में देरी के बारे में पूछे जाने पर मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अनबन नहीं है। राजनीति में रणनीति और तारीख का विशेष महत्व होता है। चूंकि कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है इसलिए लिस्ट जारी करने का फैसला किया गया था और उसी रणनीति के तहत लिस्ट आज जारी की गई है।