इन्द्री विजय कम्बोज
नबरदार यूनियन की नई कार्यकारिणी ने आज विधायक रामकुमार कश्यप से मुलाकात कर अपनी मागों का एक मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर नंबरदार यूनियन के नवनिर्वाचित प्रधान धर्म सिंह ने अपनी कार्यकारिणी के साथ विधायक को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक रामकुमार कश्यप ने नवनियुक्त प्रधान धर्मसिंह को उनकी नियुक्ति के लिए बधाई देते हुए कहा भरोसा जताया कि नवननियुक्त प्रधान अपनी जिम्मेवारी का पूर्ण ईमानदारी से निर्वाह करेगें ओर सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगें। विधायक ने कहा कि नंबरदारों की कुछ मांगे है जिनमें सही समय पर मानदेय ना मिलना, गांव के सूचना पट्ट पर नंबरदारों के नाम व मोबाईल नंबर इत्यादि लिखा होना है। इसी प्रकार साठ साल के ज्यादा उम्र वाले नंबरदारों का मैडिक़ल वगैरा ना करवाया जाना है। इनमें से कुछ मांगों को एसड़ीएम के माध्यम से शीघ्र हल निकलवाया जाएगां ओर कुछ मांगों को सरकार के माध्यम से हल करवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने नंबरदारों को सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। नवनियुक्त प्रधान धर्मसिंह ने कहा कि सभी सदस्यों ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है उसको वो पूरी ईमानदारी से व सब को साथ लेकर निभाने का काम करेगें। उन्होंंने कहा कि आज विधायक महोदय को नंबरदारों की कुछ मांगों के बारे मेंं अवगत करवाया गया है जिनमें कुछ मांगों को विधायक ने शीघ्र हल करवाने का आश्चासन दिया है। धर्म सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले नंबरदारों का सम्मेलन होना था जिसममें मुख्यमंत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करनी थी लेकिन आचार संहिता लगने के कारण वो हो नहीं पाया था ओर अब हमने विधायक महोदय से वो सम्मेलन करवाने की मांग की है। इस मौके पर काफी संख्या में नंबरदार मौजूद रहे।