विधायक रामकुमार कश्यप ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में की जनसुनवाई
इन्द्री विजय काम्बोज |। विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना न केवल उनका दायित्व है, बल्कि यह उनका कर्तव्य भी बनता है। उन्होंने कहा कि जब भी समय मिलता है, वे लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं।
विधायक रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका सीधा लाभ प्रदेश के हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किये गये वादों को सरकार द्वारा पूरा करने करने का कार्य किया जा रहा है। संकल्प पत्र के अनुसार लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमास देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के हित, किसानों की खुशहाली और क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित करना है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि वे जनसेवा की भावना से प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम विशेष रूप से संचालित कर रहे हैं, ताकि आम जनता से सीधे संपर्क में रह सकें। इससे लोगों का सरकार के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे हर सोमवार सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में हलके के लोगों से रूबरू होते हैं और उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि हलके के लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किसी भी समय उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और प्रत्येक गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे।
जन सुनवाई कार्यक्र्रम के दौरान ये आई समस्याएं
जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान गांव बीड़ भादसौं से आये जय सिंह ने बिजली बिल बारे, गांव छापर के संजीव कुमार ने पेयजल की समस्या बारे, संत रविदास सभा इन्द्री के सदस्यों द्वारा पुराने कुंए की रेनोवेशन बारे, गांव गोरगढ़ निवासी गीता रानी ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 100 वर्ग गज के प्लाट बारे, इन्द्री निवासी रक्षा रानी ने नाली व गली की समस्या बारे, ग्राम पंचायत अबदुल्लापुर के सरपंच द्वारा गांव के जोहड़ की चारदीवारी बनवाने बारे सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान बारे विधायक से अनुरोध किया। विधायक ने हल्के से आये सभी लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।









