बाबैन,14 दिसंबर(रवि कुमार): साई ग्रुप भगवानपुर के अध्यक्ष बब्बू भगवानपुर ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कम नही राजनीति, शिक्षा, व खेल कूद आधी के क्षेत्र में बेटियां अपनी मेहनत और लगन से देश और प्रदेश में अपना परचम लहरा रही है उन्होंने कहा कि समाज की सोच बदल गई जिनके कारण समाज भी इनकी मेहनत और लगन के आगे नतमस्तक है। साई संस्था के अध्यक्ष बब्बू भगवानपुर अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि साई संस्था के द्वारा बेटियों को उनके हकों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि साई संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज हित में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि साई संस्था समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करने से जो सकून मिलता है वह और कोई कार्य करने से नही मिलता। उन्होंने कहा कि साई संस्था के द्वारा निरंतर समाजसेवा के कार्य जारी रहेंगे। इस मौके पर साबा भगवानुपर, गौरव सूरा, मनीष, विशाल मंगौली, वनसूज संघौर, अमित सुनारियों, सतीश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।