सैनिक स्कूल कुंजपुरा का इतिहास भारत वर्ष का गौरव है – मेजर जनरल संजय हुडा

16

करनाल||  सैनिक स्कूल कुंजपुरा का 65 वां स्थापना दिवस समारोह वीरवार को पूरी भव्यता के साथ मनाया गया पूर्व रक्षामंत्री स्वर्गीय वी.के.कृष्ण मेनन द्वारा इन स्कूलों की स्थापना के उद्देश्य का स्वप्न निरंतर फलीभूत हो रहा है आज ही के दिन 1961 में इस विद्यालय की स्थापना हुई थी और आज स्थापना दिवस के इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जनरल संजय हुडासेना मेडल, चीफ ऑफ स्टॉफ हेड क्वार्टर 2 कोर तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर एच.एस. संधूसेना मेडलडिप्टी जी.ओ.सी. सब एरिया ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण के शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीतत्पश्चात विद्यालय के मानेकशा सभागार में  कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान गुरबीर सिंह (भारतीय नौसेना ) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और समस्त कार्यविवरण से अवगत करवाया |

 इस स्थापना दिवस समारोह में विद्यालय के विभिन्न छात्र पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई अपनी- अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया शिक्षा और खेल के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले सदन अध्यक्षों को सम्मानित किया गया |

 मुख्य अतिथि ने सभागार में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा का इतिहास भारत वर्ष का गौरव है और इसकी गौरवशाली परंपरा को और भी स्वर्णिम बनाना यहां के छात्रों -शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है  प्रधानाचार्य कप्तान गुरबीर सिंह ने कहा कि निश्चित ही सैनिक स्कूल कुंजपुरा कर्म सहयोगियों एवं मेधावी छात्रों के बल पर अपने स्वर्णिम भविष्य को प्रकाशमान रखेगा विद्यालय के उप -प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह ने आभार ज्ञापन किया और प्रशासनिक अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर सोनिया शर्मा ने अपने कुशल प्रबंधकीय व्यवस्था से कार्यक्रम को निर्बाध संपन्न करवाया इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक संजय चौहानसमस्त शैक्षिक कर्मचारीअभिभावकगण एवं छात्र उपस्थित रहे