बराड़ा 19 दिसंबर (जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल के गांव नाहरा- देहरा में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला का आज जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी,अम्बाला सुधीर कालड़ा द्वारा औचक निरीक्षण कर निपुण हरियाणा के अंतर्गत कक्षा 2nd व 3rd में प्रांतीय स्तर पर चल रही “मेगा-मॉनिटरिंग” के तहत औचक निरीक्षण किया । वीरेंद्र सिंह बीआरपी बराड़ा द्वारा “मेगा-मॉनिटरिंग” के लिए कक्षा 2nd व 3rd का मॉक आकलन लिया जा रहा था l इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाहरा-डेहरा में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” में ऑनलाइन बैंकिंग, शिक्षा विभागीय से सम्बंधित स्कीमों पर बनाएँ गए विभिन्न चार्ट,मॉडलों सहित लगायी गयी प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया l निपुण हरियाणा के अंतर्गत विभिन्न जाँच-पड़ताल की गई l शिक्षक द्वारा पहले चार दिन शिक्षण कार्य करवाने उपरांत 6वें दिन सीखने में कमजोर विद्यार्थी हेतु शिक्षण योजना तैयार करवा पढ़ाई करवाई जा रही है l स्व निर्मित शिक्षण सामग्री बनाकर गतिविधि आधारित कार्य पर बल दिया जा रहा था l मेंटरिंग के दौरान स्टेक होल्डर्स द्वारा प्रक्रिया को भी गुणात्मकता आधार पर जांचा व पूर्ण पारदर्शिता अनुसार कार्य चलता हुआ पाया गया l निपुण हरियाणा के उद्देश्यों के आधार पर कक्षा – कक्ष में शिक्षण अधिगम प्रकिया पर सांझी समझ विकसित को लेकर शिक्षक-संदर्शिका व अभ्यास-पुस्तिका पर सुचारू रूप से कार्य चल रहा था l आगामी महीने में होने वाले सावधिक आंकलन -ll एवम उसकी रणनीति पर चर्चा की व बच्चों के आकलन परिणाम को बेहतर बनाने के लेकर योजना पर सर्व शिक्षकों सहित विचार-विमर्श भी किया ताकि सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सके । शिक्षा अधिकारी ने प्रतिदिन के कार्य को बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप में साँझा करना और समयानुसार अभिभावकों की मीटिंग का आयोजन करना इत्यादि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए l