सांसद बनने के बाद जो नवीन जिन्दल ने सपना देखा है उसे साकार किया जाएगा: शालू जिन्दल

लाडवा रसोई पर पहुंची शालू जिन्दल ने समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की
लाडवा (नरेश गर्ग): स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा पिछले ढाई साल से चलाई जा रही लाडवा रसोई पर कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिन्दल की पत्नी शालू जिंदल जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंची। रसोई पर आयोजित जनसभा में भारी संख्या में लोगों व महिलाओं ने उनके विचारों को सुना।
भाजपा नेत्री शालू जिन्दल ने कहा कि प्रत्याशी नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र का बेटा है और वह कुरुक्षेत्र लोकसभा की बहू है और सभी कुरुक्षेत्र लोकसभा का यह फर्ज बनता है कि वह अपने बेटे व भाई के पक्ष में 25 मई को वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाए। वहीं उन्होंने लाडवा रसोई पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो यह इतने नेक कार्य लाडवा हल्के में करवाए जा रहे हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि यदि कुरूक्षेत्र लोकसभा के लोगों ने आशीर्वाद दिया तो वह भी सांसद नवीन जिंदल के बनने के बाद उन्हें की तर्ज पर जिस प्रकार से वह लाडवा हल्के में मोबाइल मेडिकल वैन चला रहे हैं। उसी तर्ज पर लोकसभा में निशुल्क एंबुलेंस वैन सेवा दी जाएगी। जिसके अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर डॉक्टर व नर्स हर समय उपलब्ध होगा और मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद जो नवीन जिंदल ने सपना देखा है उसे साकार किया जाएगा। वहीं भाजपा नेता संदीप गर्ग ने लोगों से 25 मई को भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में वोट देने की अपील की और लोगों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो 400 पार का नारा दिया है उस नारे को हम सभी को मिलकर साकार करना है और संसद में कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी नवीन जिंदल को सांसद बनाकर भेजने का काम करना है। वहीं इससे पूर्व लाडवा रसोई पर उनका फूल गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इतना ही नहीं भारी संख्या में जुटे लोगों ने भी भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के समर्थन में वोट देने की बात कही। वहीं लाडवा रसोई पर समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से लोगों को निशुल्क खाना वितरित किया गया। मौके पर नपा प्रधान साक्षी खुराना, डा. आशा शर्मा, पूनम सैनी, ममता सैनी, सविता बंसल, उर्मिल अग्रवाल, निशा महेश्वरी, अनुज गर्ग, राजू खुराना, घनश्याम काम्बोज, दुर्गेश गोयल, सतपाल धीमान, विजय वधावन, विकास सिंघल, पवन बंसल, संदीप गोयल, गोपी चंद, अरविंद सिंघल, अमित कुमार, आजाद शर्मा, मोहित कुमार, राजेश वर्मा, पंकज काम्बोज, गौरव कुमार, महेश गर्ग, सरधूल सिंह, सुभाष सहगल, दीपक सैनी, देवराज, प्रतीक गर्ग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!