शहर के नालों व सीवरेजों की लगातार करवाई जा रही है सफाई : कपिल कुमार

5

पिहोवा  यज्ञदत्त शास्त्री ||  उपमंडल अधिकारी नागरिक कपिल कुमार ने कहा कि उपमंडल पिहोवा के सभी सीवरेजों तथा नालों की सफाई का कार्य लगातार किया जा रहा है। बारिशों के सीजन में सीवरेजों तथा नालों में जलभराव की वजह से पानी निकासी की कोई समस्या न आए, इसके लिए नगरपालिका की तरफ से निरंतर सफाई कार्य करवाए जा रहे हैं। वीरवार को कैथल-अम्बाला रोड, मॉडल टाऊन, सिकंदर कालोनी, नंद कालोनी सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर नालों व सीवरेजों की सफाई करवाई गई।
एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि शहर में किसी भी जगह पानी का भराव या पानी निकासी में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए शहर भर में लगातार सफाई कार्य किए जा रहे हैं। सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ फील्ड में जाकर सफाई कार्यों का जायजा लिया जा रहा है। जहां कहीं भी कोई कमी दिखाई पड़ती है तो उसे दुरुस्त करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून के मौसम में उपमंडल में जलभराव रोकने के लिए नालों की सफाई और नहरों की डिसिल्टिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। इसके लिए नगरपालिका कार्यालय के सफाई कर्मचारियों द्वारा शहर की साफ-सफाई का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियों को निरंतर अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इस शहर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर स्वच्छता पर पूरा ध्यान देना होगा। इसके लिए आम नागरिक के सहयोग की भी निहायत जरूरत होगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों व दुकानों के कचरे को सडकों के किनारे न फेंके अपितु डोर टू डोर आने वाले टिप्परों में ही कचरे को डाले।