बराड़ा अनिल कुमार ||
बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले को कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है, जिससे पानी की निकासी अवरुद्ध होने के कारण पानी का जमावड़ा लोगों के घरों, गलियों व नालियों में हो रहा है। जिससे आमजन परेशान है।
बराड़ा के प्रीत नगर निवासी साहब सिंह पुत्र रामजन, अमराव सिंह पुत्र कदम सिंह व राजकुमार पुत्र सतपाल ने बताया कि हमारे घरों के गंदे पानी की निकासी सरकार द्वारा निर्मित अंडरग्राउंड नालों से हो रही थी, परन्तु पिछले कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिट्टी डालकर नाला बंद कर दिया है, जिसकारण सारा पानी हमारे घरों में और गलियों नालियों में जमा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति पुलिस में है और अपने पद का दुरूपयोग कर रहा है। यह कि गंदे पानी के भरने के कारण मक्खी मच्छर पैदा होने के कारण महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि यहां पर अमराव सिंह पुत्र कदम सिंह की नर्सरी हमारे रिहायशों के साथ ही बनी हुई है जोकि पानी रुकने के कारण भरी पड़ी है और सारे पेड़-पौधे सुख रहे है और सारा पानी घरो में भरा पड़ा है। नाला बंद होने के कारण हमारा सारा मौहल्ला गंदे पानी से भरा हुआ है।
उन्होंने बताया कि उक्त विषय बाबत हमने कईं बार नगरपालिका में भी गये और उनसे प्रार्थना भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। एक व्यक्ति अपने पुलिस में होने का नाजायज फायदा उठा रहा है और सभी अधिकारयों पर दबाव बना रहा है कि नाला न खोला जाये।
अमराव सिंह, प्रताप सिंह, साहब सिंह, राजकुमार, जय कुमार, विजय कुमार, चेतन सिंह आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष रजत मालिक से मांग करते हुए कहा कि प्रीत नगर में सरकारी स्कूल के पीछे के सारे मोहल्ले के पानी की निकासी का उचित प्रबंध करवाया जाए। स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाले का गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिससे घरों में बदबू ही बदबू फैल रही है। उन्होंने कहा कि बराड़ि नगर पालिका चेयरमैन रजत मलिक से भी काफी बार शिकायत देने के बाद सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। वार्ड वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। बरसाती मौसम चर्म सीमा पर है वार्ड वासियों को डर सताने लगा है कि नाले का गंदा पानी कोई बीमारी का रूप ना ले ले। प्रशासन से विनती है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए। उस नाले की मिट्टी उठा कर नाले के रास्ते को खोला जाये व दोषियों के खिलाफ नाला रोकने व पद का दुरूपयोग करने के लिए क़ानूनी कार्यवाही की जाये।
नाले के बंद होने के कारण घर में पानी घुसने का मामला हमारे संज्ञान में आ चुका है हम जेसीबी के द्वारा जल्द ही इसकी खुदाई करवा देंगे और पानी की निकासी को दुरुस्त कर दिया जाएगा
रजत मलिक, अध्यक्ष
नगर पालिका बराडा