सोहाना में चल रहा धरना छठे दिन में कर गया प्रवेश, आंदोलनकारी ग्रामीणों के हौंसले बुलंद्व
कल धरने पर बैठेगें इन्द्री क्षेत्र के भाकियू कार्यकर्ता
करनाल विजय काम्बोज|| भारतीय किसान यूनियन(भाकियू)के बैनर तले गांव सोहाना में चल रहा धरना छठे दिन में प्रवेश कर गया है। सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार करनाल ब्लॉक के ग्रामीणों ने धरने में शामिल होकर नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज को बुलंद्व किया। मंगलवार को भाकियू विकास खंड इन्द्री इकाई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर पहुंच कर आंदोलन को समर्थन देगें। धरने की अध्यक्षता गांव शेखपुरा जांगीर के बुजुर्ग सलामुद्दीन ने की। उत्तरी हरियाणा के भाकियू के प्रभारी महताब कादियान, प्रदेश संगठन सचिव शाम सिंह मान व प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, युवा किसान नेता सुरज लाठर ने धरने को संबोधित किया। गांव सोहाना के रकबे में निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड़ पर रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर लगातार धरने पर भाकियू कार्यकर्ता दिनरात डटे हुए है। किसान नेता महताब कादियान ने कहा कि जब तक करनाल रिंग रोड पर रास्ता नही बनाया जाता आंदोलन जारी रहेगा। किसी भी सूरत में यहां से धरना नही हटाया जाएगा। कादियान ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर भी ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धरना पूरी ताकत के साथ चल रहा है। ग्रामीणों के हौसले बुलंद्व है। आसपास के गांव के लोगों का भी समर्थन मिल रहा है। धरने पर आंदोलनकारी ग्रामीण समय व्यतीत करने के लिए पूरा दिन तास की बाजी लगाने के लिए मशगूल रहते है। इस अवसर पर भाकियू कार्यालय सचिव राजकुमार नौतना, किसान नेता देवेंद्र सागवान, बबलू बदरान, महाबीर सिंह फूंसगढ़, जयपाल शर्मा, भरतरी मान, चांदबीर, दविंद्र बदरान, बाबूराम शर्मा, जोगिंद्र सागवान, करतार सिंह, मोती लाल ढ़ाकवाला, किरणपाल शर्मा, साहब सिंह सोहाना, कविंद्र,वेदपाल, हुकम सिंह, राम किसान, श्रीचंद कश्यप, भीम सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
धरने पर पहंचे एसडीएम अनुभव मेहता
सोहाना के रकबे में निर्माणाधीन करनाल रिंग रोड़ पर रास्ता बनाए जाने की मांग को लेकर लगातार छह दिनों से चल रहे धरने पर सोमवार को करनाल एसडीएम अनुभव मेहता पहुंचे। उनके साथ संबंधित निर्माण कंपनी के कर्मचारी भी थे। एसडीएम अनुभव मेहता ने मौका मुआवना भी किया। धरने पर बैठ कर आंदोलित ग्रामीणों से बातचीत भी की। फिलहाल बातचीत सिरे नही चढ़ पाई है। एसडीएम ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट देने की बात कही है।