इन्द्री विजय काम्बोज
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में अध्यापक दिवस पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई जिसे सभी ने खूब सराहा। स्कूली बच्चों ने स्कूल के एमड़ी विजय अनेजा, मैड़म सुनीता अनेजा, प्रिंसीपल संजू भाटिया व सभी अध्यापकों को फूल व बुके देकर सम्मानित किया इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया जिसका सभी ने खूब आंनद लिया। एमड़ी विजय अनेजा ने बताया कि स्कूल में हर प्रकार के उत्सवों को मनाया जाता है ताकि बच्चों को हमारी सांस्कृतिक धरोहर का पता लग सके। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति ड़ा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती को देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन अपने शिक्षकों के समर्पण, मार्गदर्शन व योगदान के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है। यह दिन गुरु और शिष्य के रिश्ते के लिए बेहद खास होता है। उन्होंने कहा कि 1962 में जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके छात्रों ने उनसे उनका जन्मदिन मनाने का अनुरोध किया तो उन्होंने सुझाव दिया कि उनके जन्मदिन को मनाने के बजाय इस दिन को सभी शिक्षकों के सम्मान के लिए समर्पित किया जाना चाहिए। एमड़ी विजय अनेजा ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कारी शिक्षा भी दी जाएं ताकि बच्चें शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारी भी बने सके। इस मौके पर सभी अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया गया।