सीखने-सिखाने को समर्पित रहता है अध्यापक: डॉ. गुरनाम मंढ़ाण

शिक्षक दिवस पर बीईओ ने 82 अध्यापकों को किया सम्मानित
इन्द्री विजय काम्बोज
स्थानीय खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में शिक्षक दिवस कार्यक्रम और सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने शिरकत की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित 82 विभिन्न वर्गों व विषयों के अध्यापकों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के पहुंचने पर प्रधानाचार्यों व बीआरसी कार्यालय के कर्मियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। संगीत अध्यापक संजीव कुमार व सीमा के नेतृत्व में विद्यार्थी हरमन, नीरज, अमनदीप, अजीत, जशनदीप, वंश, सुमित, अभिषेक, दक्ष, निधि ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
बीईओ डॉ. गुरनाम सिंह मंढ़ाण ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अध्यापक वही है, जो जीवन भर सीखने और सिखाने को समर्पित रहता है। अध्यापक आजीवन सीखता है। सिखाते हुए हम अपने विद्यार्थियों से भी सीखते हैं। और अपने विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आज अध्यापकों का सम्मान पहले की तुलना में कम हुआ है। उसे बढ़ाने के लिए सभी को मिलजुल कर काम करना होगा। इस मौके पर मौलिक मुख्याध्यापक मदन लाल व सुरेन्द्र शर्मा ने अपने विचार रखे।
इनको किया सम्मानित-
प्रधानाचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार, अशोक सैनी, राजेश शर्मा, प्रमोद कांबोज, सुमित्रा शर्मा, अनीता, रीना नरवाल, शेखर चन्द्र, डॉ. सुरेन्द्र दत्त, सरोज सैनी, संजय, डॉ. सुभाष, शशी भूषण, वीना गुप्ता, रणदीप, वंदना चावला, मदन लाल को सम्मानित किया गया। प्राध्यापकों में अरुण कुमार कैहरबा, विवेक कुमार, संदीप कुमार, रीतू कांबोज, विनोद कुमार, लखबीर सिंह, जगबीर, सुनीता, सीमा वर्मा, मोनिका, पवन कुमार, राजेश कुमार, धर्म पाल, रामधारी को सम्मानित किया गया। बीईओ ने बीआरपी रविन्द्र शिल्पी, धर्मेन्द्र सिंह, कविता रानी, एबीआरसी डॉ. बारू राम, सविता, शैलजा, अनुपमा, नीतू, सुनंदा, पूजा को सम्मानित किया। टीजीटी में किशोर चुघ, सतीश कांबोज, भारती शर्मा, सचिन गांधी, संजय कुमार, संजीव कुमार, जसविन्द्र, रीतू, राज कुमार, सविता, विकास कुमार, धर्मेन्द्र चोपड़ा, प्राथमिक शिक्षकों में अश्वनी भाटिया, अनीश कुमार, राम कुमार, सबरेज अहमद, रीना, विजय कुमार, सतवीर सिंह, संदीप कुमार, राजेश कुमार, सुरेश पाल, राज कुमार, मनजीत सिंह, ईश्वर दयाल, संजीव कुमार, अनिल कुमार को सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षकों में ब्रिजभूषण, कमल, धीरज, संजीव, स्कूल प्रबंधक रविन्द्र कुमार, लिपिकों में आशीष कुमार को सम्मानित किया।  फोटो-1 कैप्शन:- इन्द्री में बीईओ कार्यालय के सभागार में आयोजित खंड स्तरीय अध्यापक सम्मान समारोह में बीईओ डॉ. गुरनाम मंढ़ाण के साथ सम्मानित होने वाले अध्यापक व प्रधानाचार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!