हर गांव में बनेगी स्वच्छता कमेटी, वीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश भर में दिखाई जाएंगी आदर्श गांवों की सफलता की कहानियाँ : पवन शर्मा

12

स्वच्छ भारत मिशन के मीडिया समन्वयक ने किया जिले के आदर्श गांव सुल्तानपुर का दौरा
नीलोखेड़ी/करनाल।
स्वच्छ भारत मिशन के मीडिया समन्वयक पवन शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में स्वच्छ सर्वेक्षण का सर्वे कार्य शुरू हो गया है। इसमें गांव, खंड और जिला स्तर पर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर रैंकिंग निर्धारित की जाएगी। इस प्रक्रिया का मकसद केवल रैंकिंग प्राप्त करना नहीं, बल्कि स्थायी स्वच्छता व्यवहार को जन-जन तक पहुंचाना है। पवन शर्मा ने आज जिले के आदर्श गांव सुल्तानपुर का दौरा कर स्वच्छता सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव के सरपंच जसमेर चौहान के साथ गांव में कचरा प्रबंधन केंद्र, पार्क, ग्रे वाटर, सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, लाइब्रेरी आदि का जायजा लिया। उन्होंने गांव में ठोस और तरल कचरे के पृथक्करण को भी देखा। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार और स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संकल्प से आज हमारे गांवों की दशा बदल रही है। सुल्तानपुर जैसे गांव सभी के लिए एक प्रेरणा हैं, जहां  की ग्राम पंचायत ने अपने संकल्प और जिद के साथ इस गांव को विदेश की तर्ज पर विकसित करके दिखाया है। जल्द ही ऐसे गांवों की सफलता की गाथाएं वीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश भर में दिखाई जाएंगी ताकि अन्य गांव भी इनसे प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि इस गांव में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत लर्निंग सेंटर बनाया जाएगा जहां प्रशिक्षु अधिकारी व जनप्रतिनिधि आकर व्यवहारिक प्रशिक्षण ले सकेंगे।
मीडिया समन्वयक ने कहा कि गांव देश की आत्मा होती हैं। इसकी समृद्धि व विकास से ही देश का विकास संभव है। गांव का विकास ग्रामीणों पर निर्भर करता है। लोग स्वस्थ व स्वच्छ होंगे, तभी कार्य कुशलता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रदेश के हर गांव में स्वच्छता कमेटियों का गठन किया जा रहा है। यह कमेटियां गांव में स्वच्छता संबंधी कार्यों को बढ़ावा देंगीं और जन जागरूकता में सहयोग करेंगी।
इस अवसर पर सरपंच जसमेर चौहान ने बताया कि उनके गांव में डोर टू डोर कूड़ा इक_ा किया जाता है और इसके लिए कचरा वाहन लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उनका गांव स्वच्छता के मामले में आदर्श है और यहां सभी लोग स्वच्छता नियमों का पालन करते हैं। कचरे को अलग-अलग करने के लिए उनके गांव में कचरा शेड बनाया गया है, जहां कचरे को लाकर अलग-अलग भागों में विभाजित किया जाता है। सरपंच ने बताया कि उन्होंने गांववासियों व पंचायत के सहयोग से गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया है। उन्हें उम्मीद है कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उनके गांव को बेहतर स्थान मिलेगा। इस मौके पर भाजपा नेता अनिल कुमार, रामेश्वर शर्मा, नियामत, बलविंदर कल्याण सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।