शहीद उधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अव्वल अंक पाने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

21

इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में विद्यार्थी श्रवण द्वारा ब्लॉक में प्रथम स्थान (97.2 प्रतिशत) प्राप्त करने पर 1100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया व इसके अलावा वैभव द्वारा ओपन इंटरनेशनल एशियन  चैंपियनशिप, मलेशिया में  सिल्वर मेडल हासिल करने पर स्कूल द्वारा 5100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर शहीद उधम सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तालियां बजाकर दोनों बच्चों का हौंसला बढ़ाया श्रवण कुमार एवं वैभव द्वारा अपना एक्सपेरिएंस सभी बच्चों के साथ शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने लगातार 3 घंटे का अलग समय निकलकर अपने मुकाम के लिए जी जान से मेहनत की है, दोनों बच्चों के भाषण ने स्कूल के सभी बच्चों में जोश भर दिया। इस मौके पर प्रिंसिपल ज्योति खरबंदा व मैनेजमेंट सदस्य रमेश कुमार व कंवरलाल कंबोज द्वारा दोनों बच्चों का मीठा मुंह करवाकर उन्हें नकद पुरुस्कार के साथ साथ ट्रॉफी देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे और स्टाफ द्वारा भी बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सभी जिलों में उत्सव के रूप में मनाया जाए : सुधीर राजपाल