दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा 

127

लवीश शर्मा ने “हाल क्या है दिलो का.. न पूछो सनम….” गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए

 शिवानी ने बहुत सुंदर फिल्मी गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया…तू ही ये मुझको बता दे…चाहूं मैं या न…

इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक  माजरी इंद्री  में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा पंचकूला  एवं युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के सौजन्य से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी के निर्देशानुसार दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुई । इस अवसर पर सरपंच  (मटक माजरी) श्रीमती मीनू देवी  ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी ने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों का समुचित एवं संपूर्ण विकास करने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैl  इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इसी कड़ी में सांस्कृतिक समारोह समिति की संयोजिका डॉ मीरा कश्यप  द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गायन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ मीरा कश्यप,डॉ हरीश कुमार, डॉ सविता रानी, डॉ वंदना सैनी रहे। गायन प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम, द्वितीय  स्थान पर सौरभ एवं शगुन तृतीय स्थान पर रहे। लवीश शर्मा ने “हाल क्या है दिलो का.. न पूछो सनम….” गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। शिवानी ने बहुत सुंदर फिल्मी गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया…तू ही ये मुझको बता दे…चाहूं मैं या न…
जसमीत ने पंजाबी लोकगीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।  रिया बी.ए. द्वितीय (मेजर इंग्लिश) ने नृत्य प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का समा बांध दिया ।नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन डॉ सोनिया की देखरेख में किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर रिया,  द्वितीय स्थान पर कनिष्का, सौरभ तृतीय स्थान पर रहे और इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ रजनी, डॉ सोनिया और प्रोफेसर स्वाति रहे। महाविद्यालय के जन संपर्क समिति की संयोजिका डॉ सविता रानी, एवं सदस्यों प्रोफेसर वंदना सैनी, डॉ बोहती, डॉ  सुमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम के अंत में योग्यताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ दीपा, डॉ गुलाब सिंह एवं प्रोफेसर डिम्पल ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह बागी ने डॉ मीरा कश्यप एवं स्टाफ के सभी सदस्यों को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी का धन्यवाद किया और बधाई दी। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षण विभाग उपस्थित रहे । यह एक बहुत ही सफल कार्यक्रम रहा l