लाडवा, 14 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा के इन्दिरा गांधी नेशनल कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के सैमी कन्डकटर मिशन व उसकी उपयोगिताओं को बढ़ावा देने के अन्तर्गत प्रोजेक्ट के माध्यम से लाइव होकर तीन सैमी कन्डकटर सुविधाएं जैसे गुजरात के धोलेरा, साणंद और असम के मोरीगांव में स्थापित किया।
उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और इसके निर्माण हेतु 50 हजार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से वैज्ञानिक छात्राओं के लिए नौकरी निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि अब हमारा देश भी अपना मोबाइल, लैपटॉप, सिम, चिप आदि वस्तुएं अपनी बनाएगा। प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया मेक फॉर द वल्र्ड बोलकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। वहीं कालेज के प्राचार्य डा. कुशल पाल ने सभी प्राध्यापकों सहित सेमिनार हॉल में प्रधानमंत्री का व्याख्यान देखा। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है। जिन्होंने इस विषय में सोचा व उस सोच पर अमल किया। कार्यक्रम संयोजक डा. रूपेश गौड पुस्तकालयाध्यक्ष रहें। रसायन विभाग की प्राध्यापिका किरणा व करिश्मा ने मिलकर विद्यार्थियों को इस विषय के बारे में अवगत कराया व जीवन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई। इस कार्यक्रम में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।