लाडवा, 14 दिसम्बर(नरेश गर्ग): लाडवा के इन्दिरा गांधी नेशनल कालेज में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कालेज प्राचार्य डा. कुशल पाल के नेतृत्व में हरित पर्यावरण प्रकोष्ठ की संयोजिका डा. सुनीता रानी द्वारा विद्यार्थियों व स्टाफ के सदस्यों के साथ ऊर्जा संरक्षण की मानव जीवन में महत्ता विषय पर शपथ ली गई।
कालेज प्राचार्य डा. कुशल पाल ने देश के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण की अहम भूमिका के बारे में बताया और सभी विद्यार्थियों से उम्मीद जताई कि ऊर्जा के अपरंपरागत संसाधनो का प्रयोग करके देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपना योगदान देंगें। उन्होंने बताया कि बढ़ता हुआ पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन पर दिन भर दिन कुप्रभाव डाल रहा है और मानव अनेक बिमारियों का शिकार हो रहा है, इसलिए भविष्य को देखते हुए बेहतरीन ढंग से ऊर्जा के संसाधनो का उपयोग करें। प्रकोष्ठ की संयोजिका सुनिता रानी ने भी सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा की है, कि वे एक जिम्मेदार देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में ऊर्जा संरक्षण में अपना अग्रणी योगदान देंगें। मौके पर स्टाफ के सदस्यों एवं 116 विद्यार्थियों ने भाग लिया।