इन्द्री विजय काम्बोज । कैमिस्ट्री पांईट इन्द्री के संचालक साहिल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्थान के बच्चों ने बारहवीं कक्षा के कैमिस्ट्री विषय में अव्वल अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि छात्रा वंशिका ने 96, सेजल व निखिल ने 95, दलजीत व विशाली ने 93, एनिश व प्राची ने 91, सानिया व कार्तिक ने 90 व खुशी ने 88 अंक हासिल किए है। उन्होंने बताया कि 10 बच्चों ने 90 से अधिक अंक, 39 बच्चों ने 80 से ऊपर अंक पाए है। कुल 95 बच्चों में से सभी पास है। साहिल खान ने बताया कि सर्व विद्या पब्लिक स्कूल, शहीद उधम सिंह स्कूल व सरकारी स्कूलों के सभी अव्वल बच्चें हमारे संस्थान से ही पढ़े है। उन्होंने सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।