पिहोवा || उपमंडल अधिकारी नागरिक अभिनव सिवाच आईएएस ने कहा कि उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद की सडक़ों पर खुले आम घूम रहे आवारा पशुओं को पकडक़र विभिन्न गौशालाओं में भेजा जाएगा। आवारा पशुओं को गौशाला पंहुचाने का अभियान एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। वे बुधवार को अपने कार्यालय में गौशाला के प्रतिनिधियों तथा नगरपालिका कार्यालय के अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने गौशाला में पशुओं के रख-रखाव सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी ली।
एसडीएम अभिनव सिवाच ने कहा कि पिहोवा व इस्माईलाबाद में आवारा पशुओं का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इससे यातायात के आवागमन पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त आवारा पशुओं का बीच सडक़ पर होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने के लिए मिशन के तौर पर एक अभियान चलाया जाएगा जोकि एक अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी आवारा पशुओं को गौशाला में रखने का प्रबंध किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने गौशाला के प्रतिनिधियों से गौशाला में पशुओं के रख-रखाव सम्बंधी सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने सभी से उनकी गौशाला में कितने पशु रखे जा सकते हैं की भी जानकारी ली।
एसडीएम ने कहा कि कोई भी पशु सडक़ों पर आवारा न घूमे। विभिन्न स्थानों पर जगह-जगह गौशालाएं स्थापित हैं। गौशालाओं के रख-रखाव हेतु समय-समय पर सरकार द्वारा बजट उपलब्ध करवाया जाता है ताकि पशुओं को सडक़ों पर आवारा न घूमना पड़े। इस मौके पर उपमंडल पिहोवा व इस्माईलाबाद गौशालाओं के सभी प्रतिनिधि, नगरपालिका व पशु पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।