धन्यवादी दौरा कर विधायक ने किया हलके की जनता का आभार व्यक्त
इन्द्री विजय कम्बोज || विधायक रामकुमार कश्यप ने चुरनी जागीर, संगोहा, जयरामपुरा, मुगलमाजरा, कलरी जागीर, कमालपुर रोडान व संगोही गांवों का धन्यवादी दौरा कर लोगों का आभार व्यक्त किया। विधानसभा के विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाएं एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके समक्ष अपने गांवों से संबंधित मांगे एवं समस्याएं भी रखी।
विधायक रामकुमार कश्यप ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिकता से गांवों के विकास की रही है। मुझे जो मान-सम्मान हलके की जनता ने दिया कि उसके लिए मैं हलके की जनता का धन्यवादी हूं । मेरा जीवन हलके के लोगों के लिए समर्पित है। मैं जनता की समस्याओं का हल करने एवं हलके विकास के लिए सदैव तैयार रहूंगा, क्योंकि जनता ने सरकार हिस्सा बनाने के लिए हलके से दूसरी बार भारी मतों से जिताकर विधायक बनाया है।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की संयुक्त नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से विकास कार्यों को बल मिला है। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य अभी अधूरे है उनको जल्द ही पूरा करवाया जाएगा और जो विकास कार्य रह गए हैं, उन कार्यों की शुरुआत भी जल्द हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने गांवों में आपसी भाईचारा बनाकर रखें, बाकी गांवों में विकास कार्यों को करवाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी जा रही है, जबकि विपक्षी दलों की सरकार में भाई-भतीजावाद हावी होने के कारण गरीब परिवार के होनहार बच्चों को अनदेखा कर दिया जाता था।
विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि सरकार की नीति एवं योजना के लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक अवश्य पहुंचे। इसी सोच व नीति की वजह से आज प्रदेश के हर वर्ग में खुशहाली नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सरकार बनते ही सभी विधायकों को कहा कि वे अपने अपने हलके के विकास कार्यों को प्राथमिकता से जल्द से जल्द पूरा करवाने में जुट जाए ताकि इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से जनता को लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जनता को केवल गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं,क्योंकि सभी विपक्षी मुद्दाविहीन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा पूरे देश में विकास के मामले में आगे होगा।
विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा अपने छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी तक समान रूप से सम्मान दिया है और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का फल है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए भाजपा सदस्यता अभियान से आप अवश्य जुड़े। भारतीय जनता पार्टी से जुडक़र देश व प्रदेश को मजबूती प्रदान करना है।
इस अवसर पर ब्लाक समिति इन्द्री के चेयरपर्सन उषा रानी सहित भाजपा के वरिष्ठï नेतागण एवं कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न गांवों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेें।