इन्द्री विजय काम्बोज जनता का प्रतिनिधि होने के नाते हलके में विकास कार्य करवाने के साथ-साथ सरकार द्वारा समय-समय पर बुलाए गए विधानसभा सत्र में जब भी उनको मौका मिला तो हलके के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाना उनकी पहली प्राथमिकता रही है, यह शब्द इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने हर सोमवार की भांति सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित करते हुए कहें।
जनसुनवाई कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर पंजीकृत प्रैक्टिशनरों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी वाजिब मांगों को विधानसभा सत्र में सरकार के सामने रखा। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई कार्यक्रम में हलके के लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निवारण कर दिया जाता है और बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के के अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं। विधायक रामकुमार कश्यप ने लोगों को बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मे साथ-साथ सांसद व विधायक भी जनसंवाद के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्यओं का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपना अधिकांश समय प्रदेश की जनता के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रहे हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में उनके समक्ष हलके की जनता ने अपनी विभिन्न प्रकार की समस्याएं एवं शिकायतें रखी और इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी, काफी संख्या में हलके के लोग, भाजपा के वरिष्ठï नेतागण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।