बाबैन,14 दिसंबर(रवि कुमार): सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन के खेल ग्राऊड घिसरपड़ी में वार्षिक खेलों का समापन अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने की। स्कूल की प्रिंसिपल रीटा ढीढसा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत आवश्यक हैं। खेलों से तन और मन दोनों ही तंदुरुस्त होते हैं और जैसे कहा भी गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। स्कूल की प्रिंसिपल रीटा ढीढसा ने कहा कि हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते ,हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकार करना पड़ता है जिस रूप में भगवान ने उन्हें हमें दिया है। हर बच्चे को भगवान ने किसी न किसी प्रतिभा से नवाजा है। कोई पढ़ाई में अव्वल होता है तो कोई खेल में आगे होता है। इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों से कई तरह की स्पोट्र्स जैसे कब्बडी, वालीवाल, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिंग रेस, लाग जम्प व अनेक प्रकार की प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों ने बड़े उत्साह से इसमें भाग लिया और जीतने का भरसक प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में 200 मीटर रेस में यशीका ने प्रथम स्थान हासिल किया, लाग जम्प में जश्र ने प्रथम स्थान हासिल किया, कब्बडी प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया, वालीवाल में 11वीं कक्षा के बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेता बच्चों को प्रिंसिपल रीटा ढीढसा और चेयरमैन रणबीर ढीढसा के द्वारा मेडल पहन कर सम्मानित किया गया । सीनियर बच्चों में कबड्डी और वॉलीबॉल का मैच आयोजित करवाया गया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के प्राईमरी विंग व जूनियर विंग के बीच रस्सा कस्सी करवाई गई जिसमें प्राईमरी विंग ने जीत हासिल की। जिसमें बच्चों ने बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया । स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने बच्चों की खेल-प्रतियोगिताओं में दिखाएं कौशल की सराहना की । अंत में प्रिंसिपल रीटा ढीढसा ने विजेता बच्चों को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को शाबाशी दी और भविष्य में अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।