इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद ऊधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान,अर्थशास्त्र व दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा विभाग द्वारा एक शैक्षणिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 19 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता का मुख्य शिर्षक “भारतीय राजनीति में जाति धर्म एवं क्षेत्रवाद की बढ़ती हुई भूमिका व वोकल फार लोकल रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमारी, श्रीमति अनीता ने की। विभाग की प्रख्यात सदस्याएं डॉ. मीनाक्षी और श्री मति अनीता ने निर्णायक मंडल में अपनी सहभागिता निभाई। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए निर्णायकों ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। प्रथम स्थान महक व तमन्ना (बी.ए. तृतीय वर्ष) को प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान मेघा (बी.ए. तृतीय वर्ष), नैंसी बी.ए. प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान रींका (बी.ए. तृतीय वर्ष), अनुष्का बी. ए. द्वितीय ने हासिल किया।महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राज कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को निखारती हैं और उन्हें शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचने के लिए प्रेरित करती हैं।









