स्पेशल स्टाफ असंध द्वारा घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

21
आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा गैस सिलेंडर और एलईडी की गई बरामद
करनाल विजय काम्बोज  ||जिला पुलिस करनाल के स्पेशल स्टाफ असंध द्वारा पुलिस अधीक्षक  शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। एसआई ऋषिपाल इंचार्ज स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी अमित पुत्र चरण सिंह वासी वार्ड नंबर 6 असंध और अजय पुत्र पदम सिंह वासी पीर बडलवा को ढोल चौंक असंध से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा गैस सिलेंडर और एलईडी बरामद की गई।
मामले की आगामी तफ्तीश में पाया गया की  12 नवंबर को शिकायतकर्ता सुशील कुमार के ऑफिस वार्ड नंबर 6 असंध से एक गैस सिलेंडर, एक एलईडी और सरिया के टुकड़े चोरी हुए थे। जिस संबंध में नामालुम आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा नंबर 878 दर्ज किया गया था।
मामले में एएसआई सुरजीत स्पेशल स्टाफ असंध की अध्यक्षता में पूछताछ में पाया गया की आरोपियों ने नशापूर्ती के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।